36 साल पुरानी फिल्म की कौन सी बात आमिर खान को आज भी खटकती है, जूही चावला को लेकर ये क्या बोल गए?

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं, हालांकि आमिर ने अपनी वापसी के लिए कमर कस ली है, और वो अपने आने वाले प्रोजेक्ट पर काम भी कर रहे हैं, एक्टिंग के साथ-साथ आमिर खान फिल्में प्रोड्यूस भी कर रहे हैं, आमिर अपने काम को लेकर बेहद ईमानदार रहते है, सुपरस्टार अपनी हर फिल्म पर बड़ी ही शिद्दत के साथ काम करते हैं, हाल ही में आमिर खान ने बताया कि वो अपनी पहली फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ के कुछ सीन्स को लेकर कुछ खास खुश नहीं है, उन्हें अपनी परफॉर्मेंस कुछ दृश्यों में बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी

क़यामत से क़यामत तक

36 साल पहले बड़े पर्दे पर आमिर खान ने फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था, आमिर के साथ फिल्म में जूही चावला लीड रोल में नजर आई थीं, इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था, आमिर खान ने बीते दिन अपने बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ का ट्रेलर रिलीज किया, इस ट्रेलर को आमिर खान ने उसी जगह पर लॉन्च किया, जहां उनकी पहली फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ का प्रीमियर रखा गया था, इस खास मौके पर अपनी पहली फिल्म पर सुपरस्टार ने बात की और अपनी को-स्टार जूही चावला की तारीफ भी की

आमिर खान को लगता था अपना काम कच्चा
आमिर खान ने अपनी पहली फिल्म को लेकर कहा कि वो अपने काम से खास नाखुश थे, हालांकि उन्हें कुछ सीन्स और गानों में अपनी परफॉर्मेंस अच्छी लगी, लेकिन उन्हें लगा कि बाकी सीन्स में वह स्क्रीन पर कच्चे और अजीब लग रहे थे, आमिर ने कहा, “मुझे लगता था मेरा काम कच्चा है, कुछ सीन्स मैंने काफी अच्छे किए, कुछ गाने के क्षण, पापा कहते हैं, अच्छा था लेकिन एक एक्टर के तौर पर कुछ सीन्स मुझे हमेशा परेशान करते हैं, मुझे लगता था मजा नहीं आया”

LoveYapa Poster

जूही चावला की आमिर खान ने की जमकर तारीफ
जूही चावला की परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए आमिर खान ने कहा कि उन्होंने अच्छा काम किया है, वो अपने हाव-भाव और डायलॉग और एक्सप्रेशन पर अच्छी पकड़ बनाए हुए थीं, वो साफ और निखरी हुई नजर आ रही थीं, आमिर ने कहा, “जूही ने बहुत कमाल का काम किया, साफ काम किया. मैं बहुत तेज़ भी बोलता था,” हालांकि 26 साल पहले आई ये फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी, आमिर ने अपने बेटे की फिल्म को सपोर्ट किया और यंग एक्टर्स से कहा कि वो अपने फेलियर्स का सामना करें उनसे भागे नहीं

Disclaimer: इस वेबसाइट पर दिखाया गया कंटेंट इंटरनेट से जुटाई गयी जानकारी पर आधारित है, ये केवल मनोरंजन के लिए है–धन्यवाद
08:12