फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ में करिश्मा नहीं ऐश्वर्या राय होती आमिर खान की मेमसाब!

फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ में आमिर खान के अपोजिट करिश्मा कपूर की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई थी। ‘मेमसाब’ वाले किरदार में करिश्मा बिल्कुल फिट बैठीं, लेकिन क्या आपको पता है कि वो इस किरदार के लिए निर्देशक की पहली पसंद नहीं थीं, जी हां निर्देशक की पहली पसंद तो ऐश्वर्या राय थीं। निर्देशक धर्मेश दर्शन ने इसका खुलासा किया है। ‘राजा हिंदुस्तानी’ ही नहीं, बल्कि फिल्म ‘मेला’ में भी उन्हें आमिर खान के अपोजिट कास्ट किया जाना था, लेकिन दोनों ही फिल्मों में आमिर के साथ ऐश की जोड़ी नहीं जम पाई, आखिर ऐसा क्या हुआ आइये जानते हैं।

निर्देशक धर्मेश दर्शन ने इसका खुलासा किया है कि साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘मेला’ में आमिर खान, ट्विंकल खन्ना और फैजल खान लीड रोल में थे, इसी महीने ‘मेला’ की रिलीज को 25 साल पूरे हुए हैं, इस मौके पर धर्मेश दर्शन ने ‘मेला’ और ‘राजा हिंदुस्तानी’ से जुड़ा किस्सा सुनाया, उन्होंने बताया कि वो तहे दिल से चाहते थे कि ऐश्वर्या राय इन दोनों फिल्मों का हिस्सा बनें।

आमिर खान और करिश्मा कपूर | फिल्म राजा हिंदुस्तानी

निर्देशक धर्मेश दर्शन ने एक इंटरव्यू में कहा कि फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ में मेमसाब की भूमिका के लिए ऐश्वर्या पहली पसंद थीं, लेकिन उन्हें तुरंत ही उन्हें मिस वर्ल्ड के लिए जाना था, उन्होंने आगे कहा, ‘मैं ऐसे में कोई जोखिम नहीं ले सकता था, क्योंकि मैं ऐसी अदाकारा को फिल्म में चाहता था जो अपना पूरा समय दे सके और डेडिकेशन के साथ काम करे, इस वजह से ऐश्वर्या राय फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाईं। लेकिन, यह उनकी दरियादिली है कि इस बात को लेकर उन्होंने अपने मन में कुछ नहीं रखा।

बाद में इस वजह से ऐश्वर्या राय फिल्म ‘मेला’ में कैमियो भूमिका में नजर आईं, धर्मेश दर्शन ने बताया कि ऐश्वर्या ‘मेला’ में कैमियो रोल के लिए तैयार हुईं, हालांकि वह आमिर के ऑपोजिट नहीं, बल्कि फैजल खान के ऑपोजिट दिखीं, फिल्म में आमिर के ऑपोजिट ट्विंकल खन्ना थीं। धर्मेश दर्शन ने कहा कि शाहरुख खान और सलमान खान जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम करके ऐश्वर्या फैजल के साथ सीन शूट करने आती थीं, वो कुछ घंटे गाड़ी चलाने के बाद सेट पर पहुंचा करती थीं। निर्देशक ने कहा कि फिल्म ‘मेला’ में ऐश्वर्या का कैमियो देख कुछ महिला प्रशंसकों ने उनसे कहा था कि, ‘क्या सर, आपने ऐश्वर्या को कैमियो दिया और ट्विंकल खन्ना को इतना बड़ा रोल दे दिया’।

Disclaimer: इस वेबसाइट पर दिखाया गया कंटेंट इंटरनेट से जुटाई गयी जानकारी पर आधारित है, ये केवल मनोरंजन के लिए है–धन्यवाद