बॉलीवुड में मल्टी-स्टारर फ़िल्में कई दशकों से बनती आ रही हैं, इन फिल्मों में एक साथ कई सितारे नजर आते हैं, हर एक का किरदार अलग छाप छोड़ता है, ऐसी कई मल्टी स्टारर फिल्मों में अमिताभ बच्चन भी नजर आ चुके हैं। इस तरह की फिल्में सफलता का सबसे सरल फार्मूला मानी जाती हैं, कहा जाता है कि सितारों का फैन बेस एक फिल्म को सफल बनाने के लिए जुट जाता है, जल्द ही ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘हाउसफुल 5’ कई सितारों के साथ इस पैमाने पर नई कहानी लेकर आएंगी। इन फिल्मों को भी यही उम्मीद है कई सितारों के भरोसे फिल्म तगड़ी कमाई कर लेगी। ‘सिंघम अगेन’, ‘भूल भुलैया’ और ‘स्त्री 2’ जैसी कई फिल्में इसी फॉर्मुले पर हिट बनीं। ‘शोले’, ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘अमर अकबर एंथनी’ तक, तमाम और फिल्में भी इसी तरह सफलता हासिल कर चुकी हैं। ये फिल्में काफी बड़े बजट में बनाई जाती हैं, ऐसे में अगर ये फ्लॉप हो जाएं तो मेकर्स को काफी बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ता है। आज हम ऐसी ही एक फिल्म की बात करने जा रहे हैं जो 10 सितारों के साथ बनी और फिर भी हिट नहीं हो सकी।
बिग बी ने इस फिल्म को किया था रिजेक्ट
फिल्म की कहानी में दम था, लेकिन फिर भी फिल्म की ना के बराबर ही रही। आमिताभ बच्चन ने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था, क्यों इनकी डेट्स मैच नहीं हो रही थीं, वैसे तमाम असफलताओं के बाद भी ये फिल्म कल्ट सिनेमा में गिनी जाती है। हम बात कर रहे हैं साल 1980 में बनी बीआर चोपड़ा की ‘द बर्निंग ट्रेन’ के बारे में, जिसका निर्देशन रवि चोपड़ा ने किया था। इस फिल्म में धर्मेंद्र, जीतेंद्र, विनोद खन्ना, विनोद मेहरा, हेमा मालिनी, नीतू कपूर, परवीन बॉबी, डैनी, रंजीत जैसे 10 अभिनेताओं की बड़ी फौज थी। स्टार-स्टडेड लाइनअप के बावजूद, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी फ्लॉप साबित हुई।

फिल्म की कमाई रही थी बजट के आधे से भी कम
नवीन निश्चल, सिमी गरेवाल, आशा सचदेव, नजीर हुसैन, इफ्तिखार, जगदीश राज, मैक मोहन, असरानी, केष्टो मुखर्जी, सुधा शिवपुरी और यूनुस परवेज जैसे कई नामी चेहरे भी इस फिल्म में नजर आए थे। उस दौर में भी इस फिल्म को बनाने में 30 करोड़ रुपये की लागत आई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सिर्फ 6 करोड़ रुपये ही कमा पाई। इसके बाद कई सालों तक ये फिल्म दूरदर्शन काफी सफल रही। सिटकॉम पर इस फिल्म को देखना लोग आज भी पसंद करते हैं और कई चैनलों पर ये दिखाई जाती रहती है। टीवी के भरोसे ही इस फिल्म को देर से ही सही लेकिन कल्ट क्लासिक दर्जा मिल गया और सिटकॉम की दुनिया की ये बाजीगर साबित हुई।

असली ट्रेन में हुयी थी फिल्म की शूटिंग
इतना ही नहीं इस फिल्म की कहानी को असल दिखाने के लिए असली ट्रेन में आग लगाई गई थी, फिल्म के कुछ एक्शन सीन्स राजधानी एक्सप्रेस पर शूट किए गए, शूटिंग पनवेल और बड़ौदा जैसे स्टेशनों पर रात की शिफ्ट में शाम 7 बजे से सुबह 4 बजे के बीच होती थी। दूसरी तरफ फिल्म का एक बड़ा हिस्सा मुंबई की फिल्म सिटी में शूट किया गया था, जहां एक खास सेट बनाया गया था। दिल्ली स्टेशन से राजधानी एक्सप्रेस के रवाना होने वाले दृश्य को कैप्चर करने के लिए फिल्म की शूटिंग दिल्ली में भी की गई थी। यह फिल्म हॉलीवुड की ‘द टावरिंग इन्फर्नो’ पर आधारित थी।